इन सेक्टर्स में नौकरियों की भरमार, साल 2025-26 तक उपलब्ध होंगी 1.2 करोड़ जॉब्स

0
16

बढ़ती बरोजगारी से परेशान युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. इंजीनियरिंग, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में आने वाले दिनों में नौकरियों की भरमार आने वाली है. रोजगार को लेकर जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले सालों में एक करोड़ से अधिक नौकरियों के अवसर उपलब्ध होंगे. रोजगार के कुल अवसरों में से 17 प्रतिशत बेहद कुशल और विशेषज्ञता वाले विशेषज्ञ कर्मचारियों या पेशवर कर्मियों के लिए उपलब्ध होंगे.

Competition for jobs in India 30% higher in 2020 than last year: LinkedIn -  BusinessToday

इन क्षेत्रों में बढ़ेगी नौकरियों की संभावनाएं
‘पेशेवर नौकरियां-डिजिटल रोजगार का रुख-रिपोर्ट’ शीर्षक की रिपोर्ट में इंजीनियरिंग, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के 750 से अधिक अधिकारियों की राय ली गई है. टीमलीज डिटिजल के प्रमुख (विशेषज्ञता वाली नौकरियां) सुनील सी ने कहा कि इंजीनियरिंग, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र उद्योग 4.0 बदलाव की ओर है. केंद्रीय औद्योगिक नियंत्रण वाली प्रणाली से यह स्मार्ट उत्पाद और प्रक्रियाओं की ओर जा रहा है. आज यह इनके परिचालन के केंद्र में है.

List of job offers - International Council of Museums - International  Council of Museums

रोजगार के अवसरों में होगी 25 से 27 प्रतिशत की वृद्धि
सुनील ने कहा कि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की वजह से मांग काफी तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इन तीन क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों में 25 से 27 प्रतिशत की वृद्धि होगी. कुशल या विशेषज्ञता वाली प्रतिभाओं की मांग आज के 45,65,000 से बढ़कर 2026 तक अनुमानत: 90,00,000 हो जाएगी.