यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! देशभर में 21 सितंबर से चलेंगी 40 क्लोन ट्रेनें, जानिए कहां से कहां जाएंगी, कहां रुकेंगी, पूरी लिस्ट

0
2

नई दिल्ली / यात्रियों की जबर्दस्त मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ खास रेल मार्गो के लिए 40 और ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसमें से 19 जोड़ी स्पेशल क्लोन ट्रेनें होंगी, जबकि एक जोड़ी जन शताब्दी ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का संचालन आगामी सोमवार यानी 21 सितंबर से शुरू होगा। रेलवे के मुताबिक 21 सितंबर से चलने वाली 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनों में से अधिकांश बिहार जाने वाली और वहां से वापस आने वाली हैं।

ट्रेनें चलाने की सर्वाधिक मांग उन्हीं क्षेत्रों से आ रही है जहां से प्रवासी कामगार अपने रोजगार के लिए औद्योगिक शहरों की ओर लौटना चाहते हैं। इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली और दक्षिण के राज्य शामिल हैं, जिनके बीच क्लोन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक इन सभी ट्रेनों में वही किराया वसूला जाएगा जो इनकी मूल ट्रेनों में लिया जाता रहा है। लखनऊ और दिल्ली के बीच जनशताब्दी ट्रेन चलेगी। इन सभी ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन और टिकटों की बुकिंग इनका संचालन शुरू होने के 10 दिन पहले ही शुरू होगी।

प्रस्तावित क्लोन ट्रेनें बिहार के सहरसा, राजगीर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, राजेंद्र नगर व कटिहार से दिल्ली के लिए चलेंगी जबकि बिहार के पटना से अहमदाबाद, छपरा से सूरत, दरभंगा से अहमदाबाद, दानापुर से सिकंदराबाद व बेंगलुर के लिए चलाई जाएंगी। इसी तरह उत्तर प्रदेश के बनारस, बलिया व लखनऊ से दिल्ली के बीच कई ट्रेनें चलेंगी जो बीच के स्टेशनों से होते हुए चलेंगी जबकि अमृतसर से जयनगर, जलपाईगु़़डी और बांद्रा के बीच क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी।

पिछले हफ्ते, भारतीय रेलवे ने वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को राहत देने के लिए उसी रूट में विशेष ‘क्लोन ट्रेन’ की घोषणा की थी, जिस रूट पर आमतौर पर यात्रियों की संख्या अधिक होती है। ये ‘क्लोन’ या डुप्लीकेट ट्रेनें वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए अधिक डिमांड वाले रूटों पर चलेंगी। सरकार ने पहले कहा था कि प्रस्तावित कदम से न केवल ऑन डिमांड ट्रेनों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, बल्कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर को भी राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी जब यात्री सेग्मेंट की कमाई कोविड -19 के प्रकोप के कारण घट गई।

यहां देखे पूरी सूची