रिपोर्टर :- उपेन्द्र डनसेना
रायगढ़। रायगढ़ जिले के कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र से एक बडी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घटना में जहां घटना स्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई है वहीं घायल युवक को अस्पताल ले समय उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्काजाम शुरू कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुरमापाली के पास आज कुछ युवा क्रिकेट खेलने जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तीनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया गया। इस हदयविदारक घटना में जहां दो युवकों विमल यादव, किशन सिदार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक अन्य युवक को गंभीर रूप घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा था, जहां रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से क्षेत्र के आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्काजाम शुरू कर दिया है। इस घटना की सूचना के बाद कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है।