हैदराबाद / देश में चारों ओर कोरोना का खौफ है | एक तरफ कोरोना से जूझते लोग है , तो दूसरी तरफ कोरोना संक्रमितों के शवों के अंतिम संस्कार को लेकर खबरें सुर्ख़ियों में हैं | इस बीच ऐसे भी लोग हैं जो मौके का फायदा उठाकर खुद की झोली भरने में जुटे है | कोरोना के नाम पर एम्बुलेंस के बढ़े हुए किराये से जहां परिजन परेशान है , वही अब लोग आपराधिक वारदातों को भी अंजाम देने से नहीं चूक रहे | एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना हैदराबाद से सामने आई है |
यहां कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों को प्लाज्मा दान करने और दवा की व्यवस्था करने का वादा करने का नेटवर्क गठित कर मरीजों और उनके परिजनों को ठगने का कारोबार जारी है | ऐसा ही एक शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा है , जिसने प्लाज्मा थेरेपी के लिए 200 से अधिक लोगों को ठग लिया | उनसे लाखों रूपये वसूले | मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक मरीज के अकाउंट से इस शख्स ने मोटी रकम ट्रांसफर कार्रवाई | लेकिन जब प्लाज्मा डोनेशन की बारी आई तो नौ दो ग्यारह हो गया |
हैदराबाद पुलिस ने 25 साल के इस युवक को गिरफ्त में लिया है | बताया जाता है कि इस युवक ने कोरोना संक्रमण को अपनी आय का जरिया बना लिया था | उसने गंभीर रूप से संक्रमित कई मरीजों को प्लाज्मा देकर जान बचाने का झांसा दिया | उसने भरोसा जितने के लिए मरीजों से यह भी वादा किया था कि वह उन्हें कारगर दवा भी उपलब्ध कराएगा | इससे उन्हें कोरोना से निजात मिल जाएगी | फिर उसने मरीजों से मोटी रकम वसूली |
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स ने प्लाज्मा और कोरोना की दवाई देने के लिए मरीजों से मोटी रकम की मांग की थी | इसके लिए उसने ठगी के हाईटेक तरीके भी अपनाए थे | मोड्स ओपेरंटी के तहत उसने सोशल मीडिया के माध्यम से पता किया कि कितने मरीजों को प्लाज्मा की जरूरत है | इसके बाद उसने मरीजों से फोन पर संपर्क साधना शुरू किया | उसने खुद को भी कोरोना संक्रमण से ठीक होने हवाला देकर सभी को स्वस्थ करने का दावा किया |
इसके बाद जरूरतमंद मरीज आरोपी शख्स के झांसे में आ जाते थे | फिर वो उनसे प्लाज्मा के एवज में पैसे देने की मांग करता था | पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑनलाइन पेमेंट , एप के माध्यम से भुगतान लेने के बाद मरीजों से संपर्क करना बंद कर देता था |
ये भी पढ़े : रायपुर में लॉकडाउन में विधानसभा सचिवालय रहेगा बंद, अधिकारी-कर्मचारी घर से ही करेंगे काम, आदेश जारी
दरअसल भारत में भी कोरोना महामारी के दौर में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जा रहा है | इससे कई मरीज स्वस्थ हुए है | इस दौर में कई ऐसे मरीज है , जो कोरोना से जंग जीत कर वापस घर लौटे है | वे औरो की सहायता के लिए मुफ्त में प्लाज्मा डोनेट कर रहे है |