छत्तीसगढ़ में घर का भेदी लंका ढाये, आबकारी OSD अरुणपति त्रिपाठी के अप्प्रोवर बनने की खबर, आयकर – ईडी की रेड खत्म, अब जब्त माल के खुलासे का इंतज़ार, देखे वीडियो 

0
10

रायपुर / रायपुर में पिछले तीन दिनों से जारी आयकर – ईडी की रेड लगभग सभी ठिकानों में ख़त्म हो चुकी है | अब जब्त माल के खुलासे का इंतज़ार हो रहा है | बताया जाता है कि आयकर – ईडी की टीम ने बड़े पैमाने पर कच्चे लेनदेन के दस्तावेजों के अलावा हीरे – सोने – चाँदी के ज़ेवरात और सिल्लियां बरामद की है | शुक्रवार और शनिवार को कई बैंको के लॉकर भी खंगाले गए है | हालाँकि विभाग ने जब्त सामानों का ब्यौरा अभी पेश नहीं किया है | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि बरामद माल के आकंड़े चौकाने वाले होंगे | करोड़ों की नगदी के अलावा कई बोगस कंपनियों के रिकॉर्ड भी बरामद होने की जानकारी है |  

चार बड़े स्थानों और कारोबारियों के ठिकानों पर कई घंटों तक पड़ताल जारी रही | इसमें पूर्व चीफ़ सेकटरी विवेक ढांड, अनिल टूटेजा, गुरुचरण होरा और महापौर एजाज ढ़ेबर के परिजन शामिल है | बताया जाता है कि मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित आवास पर उनके पति ने दस्तक दी थी | लेकिन घर में ताला लगा होने से वे बैरंग लौट गए | सौम्या के पति सौरभ ने मीडिया से चर्चा करते  हुए कहा कि यदि उन्हें सूचना मिलती तो वे अपना घर खोल देते | उन्हें जाँच अधिकारीयों को अपने घर दाखिल होने से कोई एतराज नहीं | उन्होंने छापे के दौरान उनका घर सील किये जाने को लेकर नाराज़गी जाहिर की | सौरभ ने क्या कहा मीडिया से आप भी सुने    

उधर रविवार को शाम होते होते उन दर्जन भर ठिकानों में भी आयकर ईडी की कार्यवाई समाप्त हो गई, जो ठिकाने चार्टेड अकॉउंटेड, बिल्डर,कारोबारी और शराब के काम काज से जुड़े थे | बताया जाता है कि आयकर – ईडी की जाँच पूरी तरह से पोलिटिकल फंडिंग पर आधारित थी | जाँच दल ने शराब के कारोबार से अर्जित होने वाली रकम की बन्दरबाँट के तमाम समीकरण और सूत्रों पर ध्यान केंद्रित रखा है | यह भी बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान संदिग्ध पाए गए लोगो पर क़ानूनी शिंकंजा जल्द कसेगा | 

जानकारी के मुताबिक आयकर के हथ्थे चढ़े आबकारी विभाग के सचिव अरुणपति त्रिपाठी ने अप्प्रोवर बनने की सहमति दे दी है | हालाँकि इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है | फ़िलहाल वे ईडी के  कब्जे में बताये जा रहे है | सूत्र बता रहे है कि अरुणपति त्रिपाठी के बंगले से बरामद नगदी और अन्य सबूत मिलने के बाद उन्होंने आयकर – ईडी के सामने घुटने टेक दिए है | उन्होंने अपने बयानों में शराब से जुड़ी आमदनी का काला चिटठा खोल दिया है | न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ को मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को उन अफसरों और कारोबारियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हो सकता है, जो छापामार कार्रवाई में संदिग्ध पाए गए है | जानकारी के मुताबिक ऐसे लोगो को कब्जे में लेकर ईडी दिल्ली की अदालत में पेश कर सकती है | ताकि आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जा सके |