CG ACCIDENT NEWS : पेड़ से टकराई पिकअप वाहन,10 लोग घायल, एक की दर्दनाक मौत

0
18

बालोद। CG ACCIDENT NEWS : देव कार्य से लौटते समय पिकअप के पेड़ से टकराने से वाहन में सवार 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से गंभीर दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. उपचार के दौरान एक की मौत हो गई, वहीं एक का उपचार जारी है. वाहन चालक के नशे में होने की बात सामने आ रही है.

जानकारी के अनुसार, बालोद जिला के डौंडी थाना क्षेत्र स्थित गांव धनवापारा बाँधापारा के रहवासी देव कार्य के लिए कांकेर जिला के चारामा स्थित चारभाठा गांव गए थे. लौटते समय थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुरी तालाब के पास पिकअप तेंदू पेड़ से जा टकराया. दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. वहीं वाहन में सवार 10 लोग घायल हो गए.

हादसे की सूचना मिलते ही आमाडुला स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर उत्तम साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर किया. उपचार के दौरान बांधापारा ढोर्रीठेमा निवासी देवराम उसेंडी (50 वर्ष) की मौत हो गई. वहीं दूसरे का उपचार किया जा रहा है.