छत्तीसगढ़ से फूलोदेवी नेताम , के.टी.एस. तुलसी , हरियाणा से दीपेंदर सिंह हूडा समेत बिहार से पांच नेता राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित , विजयी उम्मीदवारों को देखे तस्वीरों में 

0
3

रायपुर। राज्यसभा निर्वाचन के लिए आज नाम वापसी की अन्तिम तिथि के बाद विधानसभा में रिटर्निग अधिकारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में फूलोदेवी नेताम और के.टी.एस. तुलसी के निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए। फूलोदेवी नेताम ने स्वयं और के.टी.एस. तुलसी का प्रमाण पत्र उनकी अनुपस्थिति में नगरीय विकास मंत्री डॉ शिव डहरिया ने ग्रहण किया। 

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, विधायक मोहन मरकाम सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

उधर हरियाणा में दीपेंदर सिंह हूडा भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।  बिहार से पांच राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले पांच उम्मीदवारों का चुनाव किया गया है। इनमे हरिवंश नारायण सिंह (उपसभापति, राज्यसभा), जेडीयू से रामनाथ ठाकुर, भाजपा से विवेक ठाकुर, राष्ट्रीय जनता दल से प्रेमचंद गुप्ता और अमरेन्द्र धारी सिंह।