फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने शेयर की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की बैकलेस फोटो, यूजर ने कहा- कपड़ों से क्या दुश्मनी है, देखिए ये हॉट अवतार

0
11

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी हमेशा बॉलीवुड सितारों के शानदार फोटोशूट की वजह से काफी सुर्खियों में रहते हैं | बॉलीवुड सितारे भी उनके कैलेंडर पर अपनी तस्वीर छपवाने के लिए उत्साहित होते है | इसी बीच डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिछले फोटोशूट की एक सीरीज पोस्ट की जिसमें सनी लियोन, श्रद्धा कपूर और शाहरुख खान ने अभिनय किया है | डब्बू रतनानी के 25 साल के कैलेंडर को चिह्नित करते हुए, उन्होंने श्रद्धा कपूर का एक शानदार बैकलेस फोटोशूट पोस्ट किया |

दरअसल, डब्बू ने अपने कैलेंडर शूट में कई ए-लिस्टर्स और होनहार नए लोगों को चिह्नित किया है | रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिछले फोटोशूट की एक सीरीज पोस्ट की है जिसमें सनी लियोन, श्रद्धा कपूर और शाहरुख खान जैसे स्टार्स भी शामिल हैं | इसी सिलसिले में उन्होंने श्रद्धा की एक बैकलेस फोटो पोस्ट की है जो अब खूब वायरल हो रही है | श्रद्धा का ये हॉट अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है | डब्बू रतनानी के इस पोस्ट पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं | जहां सब लोग इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा- ‘इस फोटोग्राफर को कपड़ों से क्या दुश्मनी है भाई’|

डब्बू रतनानी का हॉट कैलेंडर शूट हमेशा चर्चा में रहता है | हर कलाकार की ख्वाहिश भी होती है डब्बू रतनानी के लिए पोज़ देना | श्रद्धा के वर्कफ्रंट पर बात करें तो वो जल्द ही बड़े पर्दे पर नागिन का रोल निभाती नजर आएंगी | इस फिल्म का टाइटल ‘नागिन’ होगा | इस सीरीज को विशाल फुरिया निर्देशित करेंगे और निखिल द्विवेदी इसके प्रोड्यूसर हैं |