Ganderbal Attack: गांदरबल हमले में शामिल आतंकी का फोटो आया सामने, झोपड़ी में प्रवेश करते दिख रहा बंदूकधारी

0
21

गांदरबल आतंकी हमले की जांच के बीच एक कथित आतंकी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें संदिग्ध एके राइफल लिए फेरन पहने दिख रहा है। सुरक्षा एजेंसियां इसकी पहचान में जुट गई हैं। हालांकि यह फुटेज हमले में शामिल आतंकी की है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, फुटेज में बंदूकधारी झोपड़ी में प्रवेश करते दिख रहा है। बताया जा रहा है यह गगनगीर सुरंग निर्माण स्थल के पास है। सुरक्षा अधिकारी इस तस्वीर की प्रमाणिकता की जांच में जुट गए हैं। राइफल पर नीले रंग का निशान है।

सूत्रों ने बताया कि पीर पंजाल में सुरक्षाबलों पर हमलों में आतंकियों की ओर से इसी तरह की राइफलों का इस्तेमाल किया गया था। हमले में बचे लोगों ने दावा किया है कि हमलावरों ने चेहरे ढके हुए थे। वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक जुटाए साक्ष्यों पर टिप्पणी जल्दबाजी होगी। इससे आगे की जांच प्रभावित हो सकती है। पुष्टि होने पर जानकारी साझा की जाएगी।

शनि-राहु ने बनाया दुर्लभ परिवर्तन योग, 3 राशि वालों को मिलेगा अकूत धन, कदमों में आएंगे दुश्‍मन!…

गोलीबारी में सात की मौत, टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी
गांदरबल में सोनमर्ग के पास गगनगीर इलाके में जेड मोड़ सुरंग निर्माण कर रही कंपनी में काम करने वाले मजदूरों पर रविवार की रात आतंकियों ने हमला कर छह मजदूरों और एक डॉक्टर की हत्या कर दी। कुछ अन्य मजदूर घायल हैं। इनमें पांच प्रवासी मजदूर भी हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के सहयोगी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है।

आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की
गांदरबल के गगनगीर गुंड इलाके में सुरंग बना रही कंपनी एप्को के कर्मियों के शिविर पर पहुंचकर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में एक कश्मीरी डॉक्टर तथा चार अन्य मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान डॉ. शाहनवाज और मजदूरों फहीम नजीर, कलीम, मोहम्मद हनीफ, शशि अबरोल, अनिल शुक्ला और गुरमीत सिंह के रूप में हुई है। इनमें गुरमीत पंजाब, अनिल मध्य प्रदेश और हनीफ, कलीम व फहीम बिहार के रहने वाले थे।