Site icon News Today Chhattisgarh

चुनावी रैली में AAP के तीन नेताओं के फोन चोरी,केजरीवाल के रोड शो के दौरान मलका गंज इलाके की घटना

दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी और AAP के बीच घमासान जारी है। 4 दिसम्बर को चुनाव से पहले दोनों ही पार्टियों ने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी है। चुनाव प्रचार में मलका गंज इलाके में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान एक घटना सामने आई है। यहां आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी और आप के दो अन्य नेताओं के फोन चोरी हो गए।

यह घटना तब सामने आई जब त्रिपाठी ने आप के दो अन्य नेताओं के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया की उनके फोन चोरी हो गए हैं।पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा, अखिलेशपति त्रिपाठी, आप विधायक सोमनाथ भारती के सचिव और आप नेता गुड्डी देवी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि चुनावी रैली में कई पॉकिटमार और चोर भी शामिल हो रहे है।  

दो दिन बाद आगामी 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनावों से पहले, आम आदमी पार्टी ने प्रचार के आखिरी चरण में अपनी पूरी ताकत झोक दी है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कमला नगर के पास मलका गंज चौक से घंटाघर चौक तक रोड शो किया। इस दौरान रैली में कई चोरो ने हाथ साफ़ किए। कई लोगो ने चोट खाने के बावजूद रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई। 

Exit mobile version