
वॉलमार्ट समर्थित फिनटेक कंपनी PhonePe ने गोपनीय तरीके से सेबी (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। कंपनी का लक्ष्य लगभग 12,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने का है। इसके लिए PhonePe ने कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन, सिटीग्रुप और मॉर्गन स्टेनली को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है। यह आईपीओ बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होगा।
वैश्विक निवेशकों की दिलचस्पी
सूत्रों के मुताबिक, वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे बड़े निवेशक भी इस इश्यू में हिस्सेदारी बेच सकते हैं। अनुमान है कि करीब 10% हिस्सेदारी का संयुक्त विनिवेश हो सकता है।
PhonePe बनाम अन्य बड़े IPO
- Reliance Jio IPO: सबसे बड़े आईपीओ की उम्मीद, जिसका साइज लगभग 52,000 करोड़ रुपये हो सकता है।
- Tata Capital IPO: लगभग 17,000 करोड़ रुपये का होने की संभावना है।
- Groww IPO: 6,000 से 7,100 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है।
इस लिहाज से PhonePe का IPO ग्रो से बड़ा होगा, लेकिन Reliance Jio और Tata Capital से छोटा रहने की संभावना है।
PhonePe की वित्तीय स्थिति
फोनपे ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपना शुद्ध घाटा 13.4% घटाकर 1,727.4 करोड़ रुपये कर लिया है। वहीं इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 40% बढ़कर 7,114.8 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने क्रेडिट, बीमा और स्टॉकब्रोकिंग जैसे क्षेत्रों में भी विस्तार किया है और हाल ही में आरबीआई से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस प्राप्त किया है।