PFI Agitation: तमिलनाडु से केरल तक PFI का प्रदर्शन हुआ उग्र ,कोयंबटूर के बीजेपी कार्यालय पर हमला, कोच्चि में सरकारी बस में तोड़फोड़…

0
12

केरल : देश भर में जैसे ही एनआईए और अन्य खुफिया एजेंसियों ने पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी के बाद PFI में खलबली मच गई है | खबर है कि पीएफआई कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन की तैयारी की है | फिलहाल PFI ने उन स्थानों की ओर मार्च निकाला, जहां छापे मारे गए | उसने केंद्र व उसकी जांच एजेंसियों के खिलाफ नारे लगाए | पीएफआई पर देश में आतंकवादी गतिविधियों का कथित रूप से वित्तपोषण करने को लेकर ये छापेमारी की थी|

पीएफआई के एक सूत्र ने यहां बताया कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्णाकुलम और त्रिशूर समेत लगभग सभी जिलों में प्रदर्शन किए गए | सूत्र ने बताया, ‘छापे मुख्यतः (पीएफआई)राज्य और जिला समितियों के कार्यालय व उसके पदाधिकारियों के आवास पर छापे मारे गए | हालांकि, शुरुआत में हमें लगा कि प्रवर्तन निदेशालय ने छापे मारे हैं, लेकिन बाद में हमें जानकारी मिली कि यह कार्रवाई ईडी की तरफ से नहीं, बल्कि एनआईए व उसके साथ मौजूद दूसरी जांच एजेंसियों की तरफ से हो रही है | 

केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के खिलाफ अपना कड़ा विरोध जताते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने केरल में आज सुबह से शाम तक की हड़ताल का आह्वान किया है | इस दौरान वे भारी बवाल मचाने की कवायत में जुटे है | केरल से लेकर तमिलनाडु तक जमकर तोड़फोड़ की जा रही है, बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में बीजेपी दफ्तर पर भी हमला किया गया है. कोच्चि में सरकारी बसों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की गई है. साथ ही, तिरुवनंतपुरम में भी तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही है |

PFI के कार्यकर्ताओं ने एनआईए की अगुवाई में कई एजेंसियों द्वारा अपने कार्यालयों, नेताओं के घरों और अन्य परिसर में छापेमारी के विरोध में केरल में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.