Site icon News Today Chhattisgarh

महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में तेज होगी पेट्रोलिंग , डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखकर किया निर्देशित | 

रायपुर / छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है। इस खत में कहा गया है कि प्रमुख स्थानों ओैर सुनसान जगहों पर पेट्रोलिंग बढ़ायी जाये। डीजीपी ने यह खत हाली ही में रांची और हैदराबाद में महिलाओं के साथ घटित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिखा है। पुलिस अधिकारियों को साफ कहा गया है कि पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और किसी भी तरह की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाए।

रांची के बाद हैदराबाद में महिला वेटेरनरी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के बाद राज्य में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है | प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है | राजधानी समेत प्रदेश के सुनसान इलाकों में पेट्रोलिंग तेज करने को कहा गया है | इसके  साथ दफ्तर जाते व घर लौटते वक्त महिलाओ पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं|

डीजीपी डीएम अवस्थी महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है | प्रमुख स्थानों और सुनसान जगहों पर पेट्रोलिंग बढ़ाने कहा गया है| इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए है कि रात्रिकालीन बस, ट्रेन एवं अन्य परिवहन साधनों में आकस्मिक चेकिंग की जाए | अब सभी जिलों के एसपी इन निर्देशों को अमल में लाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। 

Exit mobile version