Site icon News Today Chhattisgarh

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार छठें दिन हुई बढ़ोतरी, जानें नईं कीमतें

निशांत चौधरी 

दिल्ली वेब डेस्क / पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को लगातार छठें दिन बढ़ोतरी हुई है | दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 57 पैसे का इजाफा हुआ है वहीं डीजल के दाम 59 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं  | यह लगातार छठा दिन है जब तेल कंपनियों ने इसके दामों में इजाफा किया है | सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने 82 दिनों के अंतराल के बाद कीमतों की दैनिक आधार पर फिर समीक्षा शुरू की थी | सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 74 रुपये से बढ़कर 74.57 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल की कीमत 72.22 रुपये से बढ़कर 72.81 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है | 

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 74.57, 76.48, 81.53 और 78.47 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इसका दाम : 72.81 , 68.70, 71.48 और 71.14 रुपये है। वही रायपुर और भोपाल की बात करे तो पेटोल 73.03 , 80.42 और डीजल 70.49 , 69.39 रूपये हो गए है |   

पूरे देश में तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन यह अलग-अलग राज्यों में सेल्स टैक्स और वैल्यू एडड टैक्स के जोड़े जाने के बाद अलग-अलग होती हैं | यह लगातार छठा दिन है जब तेल कंपनियों ने इसके दामों में इजाफा किया है | लगातार 6 दिनों की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 3 रुपये 31 पैसे प्रति लीटर तो डीजल के दाम 3 रुपये 42 पैसे तक बढ़ चुके हैं | पिछले साल तक भारत में पेट्रोल-डीजल पर 50 फीसदी तक टैक्स था। 

तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) के आंकड़ों के मुताबिक, मई में तेल की कुल खपत 1.465 करोड़ टन रही, जो अप्रैल के मुकाबले 47.4 फीसदी ज्यादा है। लेकिन पिछले साल की समान अवधि की तुलना में यह मांग 23.3 फीसदी कम है। बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

Exit mobile version