फिर बढ़ीं पेट्रोल डीजल की कीमतें..देशभर में 80 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा,22 मार्च से अब तक लगातार तेल की कीमतों में इजाफा

0
4

पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर रुलाने लगी हैं. बीते 10 दिनों से ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. तेल कंपनियों ने गुरुवार सुबह से फिर तेल के दाम बढ़ाने का ऐला कर दिया है.

जानें अब क्या हो गई पेट्रोल-डीजल की कीमत

तेल कंपनियों की ओर से बुधवार रात की गई घोषणा के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दाम-80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं. कीमत में यह बढ़ोतरी गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू होगी.

10 दिन में 9 बार बढ़ चुके हैं दाम

बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में 10 दिनों में 9 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. देशभर में 22 मार्च से अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 6.20 रुपये का इजाफा हो चुका है. नई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 31 मार्च को पेट्रोल 101.81 और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

10 दिन में 9 बार बढ़ चुके हैं दाम

बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में 10 दिनों में 9 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. देशभर में 22 मार्च से अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 6.20 रुपये का इजाफा हो चुका है. नई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 31 मार्च को पेट्रोल 101.81 और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

‘यूक्रेन में युद्ध का सभी देशों पर प्रभाव’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में मौजूदा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के लिए आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि यूक्रेन में युद्ध के चलते दुनिया के तमाम देश प्रभावित हुए हैं.