Site icon News Today Chhattisgarh

Petrol Diesel Price Today: चुनाव रिजल्ट के बाद जारी हुई पेट्रोल-डीजल की नई दरें, यहां देखें क्या है नए रेट…

Petrol Diesel Price Today: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद एक अलग ही माहौल बना हुआ है। वहीं भारतीय जनता पार्टी और उसके नेतृत्व वाला नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव 2024 जीत चुका है। अब चुनाव के रिजल्ट के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत पर कितना असर पड़ सकता है, ये देखना बाकी है। तेल कंपनियों ने चुनावी नतीजों के बाद 5 जून यानी आज के लिए पेट्रोल- डीजल की नई दरें जारी कर दी गई है।

बता दें कि तेल कंपनियों ने लोकसभा चुनाव से पहले फ्यूल प्राइस पर 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। यानी कि लोकसभा चुनाव से पहले ही पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए थे। देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दरें अलग होती है। ऐसे में ताजा कीमत जानने के बाद ही तेल भरवाना चाहिए।

ये रही नई कीमत

  1. देश की राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और प्रति लीटर डीजल की कीमत 87.66 रुपये है।
  2. आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 104.19 रुपये और प्रति लीटर डीजल 92.13 रुपये मिल रहा है।
  3. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल प्राइस 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर है।
  4. चेन्नई में पेट्रोल 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
  5. मेट्रोसिटी कहे जाने बेंगलुरु में पेट्रोल 99.82 रुपये और डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर है।
Exit mobile version