Saturday, October 5, 2024
HomeNationalPetrol-Diesel Rates: देश के कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, कच्चे तेल...

Petrol-Diesel Rates: देश के कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, कच्चे तेल की कीमत घटी

Petrol-Diesel Rates Today: पंजाब सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने के बाद, देश के तेल कंपनियों ने सभी शहरों के फ्यूल रेट्स जारी कर दिए हैं. कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है तो कुछ शहरों में फ्यूल रेट स्थिर बने हुए हैं. नई दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है. चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर है.

इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 13 पैसे बढ़कर 96.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे बढ़कर 89.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ में भी पेट्रोल के रेट 96.57 और डीजल के दाम 89.76 रुपये प्रति लीटर हैं. प्रयागराज में पेट्रोल 62 पैसे बढ़कर 97.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 61 पैसे बढ़कर 90.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

गुरुग्राम में पेट्रोल 16 पैसे बढ़कर 96.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 15 पैसे बढ़कर 89.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 59 पैसे सस्ता होकर 108.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 53 पैसे सस्ता होकर 93.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार के पटना में पेट्रोल 64 पैसे बढ़कर 108.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 60 पैसे बढ़कर 94.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

पंजाब सरकार ने बढ़ाया वैट
पंजाब सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट बढ़ा दिया है. सरकार ने करीब 1 रुपये ईंधन पर वैट बढ़ाया है. अब राज्य में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये होगी. वहीं डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है.

कच्चे तेल का क्या हाल
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत गिरावट जारी है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.54 फीसदी गिरकर 69.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.93 फीसदी गिरकर 74.34 डॉलर प्रति बैरल पर थे.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img