पेट्रोल व डीजल की कीमतें हर रोज नया रिकॉर्ड, आज फिर 96 रुपये लीटर पहुंचा पेट्रोल का भाव, जानें आपके शहर में कितने बढ़े दाम

0
12

Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज के दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। रोजाना बढ़ती तेल की कीमतें नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। आज डीजल की कीमत में 24 से 26 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत 23 से 25 पैसे तक बढ़ी है।

दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इन दोनों शहरों में पेट्रोल की कीमत अपने सर्वोच्च स्तर पर है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल का दाम 89.54 रुपये जबकि मुंबई में 96 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।

ये भी पढ़े : कलर्स टीवी का सबसे धमाकेदार शो बिग बॉस 14 की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ‘बिग बॉस’ के सिर पर मालिश करती आईं नजर, फनी वीडियो हो रहा वायरल 

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।
  
शहर- पेट्रोल डीजल

दिल्ली – 89.54, 79.95
मुंबई – 96.00, 86.98
कोलकाता – 90.78, 83.54
चेन्नई – 91.68, 85.01
बैंगलूरु – 92.54, 84.75
भोपाल – 97.52, 88.15
नोएडा – 88.13, 80.38
चंडीगढ़ – 86.17, 79.65
पटना – 91.91, 85.18
लखनऊ – 88.06, 80.33