PET-PPHT स्थगित परीक्षा अब 16 मई को , व्यापमं ने जारी किया आदेश |

0
7

रायपुर / प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) और प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) की परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है। अब यह परीक्षा 16 मई को होगी। व्यापम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले 2 मई को आयोजित होने वाली थी। लेकिन चिप्स के सर्वर में शिकायत के बाद परीक्षा को टाल दिया गया था। इसको लेकर प्रदेश में जमकर शियसत भी हुई थी। बीजेपी ने इसे लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था। पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर पलटवार करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि ” मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जनता ने आपको प्रदेश की बागडोर सौंपी थी और आपकी सरकार से एक सर्वर नहीं संभाला गया |  पीईटी परीक्षा (PET Exam) के लिए युवा दिन-रात मेहनत करते हैं, अगर थोड़ी गंभीरता से आप भी मेहनत कर लेते तो वे सर्वर ठीक होने की प्रतीक्षा की जगह परीक्षा की चिंता कर रहे होते।

व्यापम के सलाहकार प्रदीप चौबे ने बताया कि स्थगित परीक्षा अब 16 मई को आयोजित की जाएगी। अभ्यार्थी इस बात का ध्यान रखें कि इस बार परीक्षा दिवस के तीन दिन पहले ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा समाप्त हो जाएगी। लिहाजा, 12 मई के पूर्व ही अपना संशोधित प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से डाउनलोड कर लें।