गेंदलाल शुक्ला
कोरबा | कुत्ते के काटने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया । दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि कुत्ते के मालिक ने और महिला के बीच हाथापाई हो गई | घटना में महिला घायल हो गई | जिसके बाद महिला ने थाने पहुंच इसकी शिकायत दर्ज कराई है | बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है |
दरअसल पूरा मामला शहर के शारदा विहार का है जहां देव निराला के परिवार ने अपने घर पर कुत्ता पाल रखा है | शाम के घुमने के दौरान कुत्ते ने पड़ोसी फातिमा बेगम को काट लिया | जिस पर फातिमा और देव के परिवार के बीच कहा सूनी हो गई । निराला परिवार अपनी गलतियां को मानने के बजाए फातिमा से हुज्जतबाजी पर उतर आया और उनके बीच हाथापाई भी हो गई | मामला आख़िरकार पुलिस थाने तक पहुंच गया और निराला परिवार पर जुर्मदर्ज किया गया है |