Site icon News Today Chhattisgarh

Sarva Pitru Amavasya 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर तर्पण करने से मिलेगा पूरे 16 दिन के श्राद्ध का फल

भारत भर में इन दिनों पितृ पक्ष मनाया जा रहा है। लोग अपने पितरों को प्रसन्न करने के लिए जलाशयों और घरों में तर्पण कर श्राद्ध कर रहे हैं। गरीबों, जरूरतमंदों काे भोजन करा रहे हैं और गोशालाओं में भी जमकर गोसेवा की जा रही है। जो लोग किन्हीं कारण बस इन दिनों नित्य जलाशयों में पहुंचकर तर्पण नहीं कर सके, वह सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर तर्पण कर पूरे 16 दिन का फल प्राप्त कर सकते हैं।

दो अक्टूबर को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या

कई स्थानों पर नि:शुल्क श्राद्ध और तर्पण की व्यवस्था
देश के विभिन्न शहरों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए नि:शुल्क श्राद्ध और तर्पण की व्यवस्था की गई है। साथ ही इन दिनों बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है। कई जगह अमावस्या पर न्यास द्वारा भोजन करने वाले लोगों को वस्त्र भी भेंट किए जाएंगे।

Exit mobile version