कोरोना के खिलाफ जनता की मुहीम, पीएम मोदी ने किया इस अभिनेता का वीडियो शेयर, लिखा- ‘कोरोना का पंचनामा’, सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा है वीडियो वायरल

0
11

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / कोरोना वायरस को लेकर बॉलीवुड की तरफ से लगातार सतर्कता बरतने के संदेश सामने आ रहे हैं। अक्षय कुमार, शाहरुख खान, मोनाली ठाकुर, कार्तिक आर्यन जैसे सितारे अपने फैन्स से इस वायरस को लेकर गंभीरता बरतने के लिए लगातार कह रहे हैं। हाल ही में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी एक वीडियो अपने फैन्स के साथ साझा किया था जिसमें वो कोरोना के खतरे से फैन्स को अलग अंदाज में अवगत करा रहे थे। कार्तिक का ये वीडियो आम जनता को तो पसंद आया ही साथ ही साथ पीएम मोदी को भी काफी पसंद आया है।

कार्तिक ने ये वीडियो अपने कास मोनोलॉग डायलॉग वाली स्टाइल में बनाया था। ये कार्तिक की ही फिल्म प्यार का पंचनामा के एक फेमर डायलॉग की तरह ही था। कार्तिक के इस वीडियो को उनके फैन्स ने तो खूब पसंद किया। साथ ही साथ ये वीडियो देश के प्रधानमंत्री नरंन्द्र मोदी को भी काफी पसंद आया है। तभी तो पीएम ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

ये भी पढ़े : Coronavirus पर ढिंचैक पूजा ने रिलीज किया गाना, जनता ने कहा- इसे सुनकर चीन चला जाएगा कोरोना,देखे VIDEO

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कार्तिक का ये वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, ‘यह युवा अभिनेता आपसे कुछ कहना चाहता है, ये समय है ‘ज्यादा सावधान’ रहने का और करो ‘कोरोना का पंचनामा’!’ पीएम मोदी के इस ट्वीट को काफी पसंद किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में आई अपनी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के मोनोलॉग डायलॉग से उस समय भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। कार्तिक ने कोरोना को लकेर जो वीडियो बनाया है उसमें भी कार्तिक इसी अंदाज में बोल रहे हैं। कार्तिक का ये वीडियो बी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में कार्तिक फैन्स को अपने अलहदा अंदाज में कोरोना वायरस से होने वाले खतरे को लेर अलर्ट करते दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि सिर्फ कार्तिक ही ऐसे अभिनेता नहीं हैं जो कोरोना को लेकर फैन्स को सजग कर रहे हैं। कार्तिक के अलावा अक्षय कुमार ने भी बीते दिन एक वीडियो फैन्स के साथ साझा किया था। इस वीडियो में अक्षय का गुस्सा साफ जाहिर हो रहा था। अक्षय की नाराजगी उन लोगों पर थी जो कोरोना के खतरे को अनदेखा करते हुए घूम रहे हैं पार्टी कर रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख खान ने भी फैन्स को एक वीडियो जारी कर कोरोना के खतरे से आगाह किया है और साथ ही उन्हें सुरक्षित रहने के लिए कहा है।