रायपुर में मॉर्निंग वॉक करने वाले हो जाये सतर्क, गंगा जल पीकर निकलने में कोई हर्ज नहीं, हिट एंड रन के बेलगाम मामलों से बढ़ा जान का जोखिम, सेहत बनाने की चाह में गार्डन की ओर बढ़ रहे शख्स को रौंदा कार ने, मौके पर मौत, देखे वीडियो…

0
77

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सेहत पसंद लोगों के लिए जोखिम भरी जिंदगी की ओर इशारा कर रही है। अब सैर-सपाटे ही नहीं बल्कि मॉर्निंग वॉक पर निकलना भी जोखिम भरा हो गया है। सड़क हादसों में आई तेजी की वजह जो भी हो लेकिन हादसे में ऐसे लोगों को भी जान-माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिनकी राह ‘नेक’ है, मसलन वे राहगीर जो यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपने कदम आगे बढ़ा रहे है। एक ताजा मामले में एक बार फिर रायपुर बूढ़ापारा इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है।

यहाँ मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स को तेज रफ्तार कार ने पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह सड़क से करीब 10 फीट ऊपर उछलकर एक दीवार से जा टकराया, लहूलुहान शख्स का सिर फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जान गवाने वाला शख्स नौजवान था। वो सेहत के प्रति जागरूक और नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक किया करते थे। सुबह-सबेरे 43 वर्षीय मनोज पंसारी नामक शख्स को गार्डन के पास बूढ़ा तालाब की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस कार की खोजबीन में जुटी है। पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी कैमरों की तलाशी कर कार चालक की खोजबीन की जा रही है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर शहर का भीतरी हिस्सा ही नहीं बल्कि एयरपोर्ट की ओर आवाजाही वाले मार्गों पर भी बेलगाम वाहन सड़क दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इन मार्गों पर सड़क हादसों का सिलसिला थामे नहीं थम रहा है।

हालांकि पुलिस ने VIP रोड मार्ग पर कई वाहनों के खिलाफ ड्रिंकिंग एंड ड्राइव के मामले पंजीबद्ध कर कार्यवाही भी की है। बावजूद इसके राहगीरों की राह जस की तस जोखिम भरी नजर आ रही है। फ़िलहाल, सड़क हादसों का बढ़ता ग्राफ जान-माल के नुकसान का आंकड़ा भी सुरसा के मुँह की तरह बढ़ता ही जा रहा है। अब कई पीड़ित चिंता जाहिर कर रहे है कि अब शहर में मॉर्निंग वॉक करना भी दूभर हो गया है, यदि जाना ही है तो नियमित दवाओं के साथ गंगा जल पीकर भी निकले।