मध्यप्रदेश में हॉटस्पॉट बने भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत रेड जोन जिलों में फंसे लोगों को ‘घरवापसी’ के लिए मिलेगा ई- पास, शिवराज सरकार ने जारी किए आदेश

0
18

भोपाल वेब डेस्क / मध्यप्रदेश केकोरोना हॉट स्पॉट जिलों में फंसे लोगों को शिवराज सरकार ने बड़ी राहत दी है | अब मुसीबत में फंसे लोग ई-पास लेकर अपने घर जा सकेंगे। स्टेट कंट्रोल रूम के प्रभारी व अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी ने नए निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले तक प्रदेश या दूसरे राज्य के हॉट स्पॉट जिलों से किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं थी। लेकिन अब दूसरे राज्य के हॉट स्पॉट जिलों में फंसे लोगों को घर आने के लिए मैप-आईटी के पोर्टल पर अपने वाहन नंबर सहित आवेदन करना होगा। 

इसी तरह भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, खंडवा व खरगोन जिले से अन्य जिलों में जाने के लिए मेडिकल इमरजेंसी, मृत्यु व शादी के अलावा कोई ई-पास जारी नहीं किया जा रहा था। इसमें भी छूट दी गई है, अब इन जिलों से भी लोग ई-पास के जरिए प्रदेश के दूसरे जिलों में जा सकेंगे। कलेक्टर इसके लिए अनुमति देंगे। हालांकि इस तरह के ई-पास केवल एक बार की यात्रा के लिए जारी किए जाएंगे, ताकि उनका दुरुपयोग न हो सके। हॉट स्पॉट इलाकों से अन्य जिले में आने वाले व्यक्ति की पहले डॉक्टरी जांच की जाएगी। जांच में संदिग्ध पाए जाने पर  उन्हें 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारेंटाइन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मुद्दे पर कहा कि अब जबकि लॉकडाउन 17 मई तक चलना है तो ऐसे में लोगों को लंबे समय तक नहीं रोका जा सकता है | इसलिए सभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए लोगों को चरणबद्ध तरीके से ई-पास जारी किया जायेगा | जिससे कि अचानक से भीड़ ना हो जाए |