बुलडोजर के खौफ में डरे-सहमे लोग, नोटिस मिलते ही मची खलबली! बहराइच हिंसा में अब तक 87 लोग गिरफ्तार

0
64

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महाराजगंज सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस ने 26 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारियों को मिलाकर अब तक दोनों समुदायों के कुल 87 लोग गिरफ्तार हुए हैं. इससे पूर्व गुरुवार रात तक पुलिस ने राम गोपाल मिश्र हत्याकांड के छह अभियुक्तों सहित कुल 61 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए सरफराज व तालिम भी शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में गैंग ऑफ़ बघेलखंड, मुश्किल में कांग्रेस, अपराधियों के कई गिरोह सक्रिय, पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर महामंत्री तक धोखाधड़ी और ठगी के कारोबार में लिप्त, देखे फेहरिस्त……

जिले की सभी मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई. जिले के सभी बाजारों में शाम को चहल पहल व आवागमन शुरू हो गया है. बहराइच शहर में कुछ धार्मिक जुलूस भी निकले हैं, जिससे अमन चैन कायम होने की पुष्टि होती दिख रही है. हालांकि तनाव का सबब बने महाराजगंज बाजार में अब भी रौनक वापस नहीं लौटी है. यहां मकानों पर ध्वस्तीकरण नोटिस चस्पा होने से बुलडोजर कार्यवाही की आशंका में लोग सहमे हुए हैं.