यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों की जल्द होगी वापसी, प्रदेश सरकार ने उठाया ये कदम…

0
15

रायपुर| यूक्रेन में फंसे अपने लोगों और छात्रों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने नई दिल्ली में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. छत्तीसगढ़ भवन स्थित संपर्क अधिकारी गणेश मिश्र को बतौर नोडल अधिकारी तैनात किया गया है.बता दें की सरकार ने हेल्पलाइन नंबर, फैक्स नंबर और मोबाइल नंबर भी जारी किया है. नोडल अधिकारी गणेश मिश्र लगातार यूक्रेन की सरकार के साथ संपर्क बनाए रखेंगे.

छत्तीसगढ़ सरकार ने नियुक्त किया नोडल अधिकारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यूक्रेन से संबंधित मुद्दों पर अपने लोगों की मदद के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. हेल्पलाइन नंबर 011 4615 6000, मोबाइल नंबर 99970 60999 और फैक्स नंबर 011 4615 6030 नंबर पर संपर्क कर यूक्रेन में फंसे लोग समस्या बता सकते हैं.

परिजन भी इन नंबरों पर संपर्क कर यूक्रेन में फंसे अपने लोगों की मदद के लिए आवश्यक जानकारी दे सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से यूक्रेन गए लगभग 50 लोग फंसे हुए हैं. पीड़ित लोग प्रदेश के अलग-अलग जिलों में निवास करते हैं.