Mobile Robber : तेज रफ्तार ट्रेन के बाहर लोगो ने लटकाए रखा चोर को, 15 KM तक उसे टांग कर ले गए यात्री

0
16

पटना : समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन साहेबपुर कमाल-उमेशनगर के बीच गुजर रही थी. इसी दौरान एक चोर ने ट्रेन में बैठे यात्री के फोन को झपट्टा मारा लेकिन वह पकड़ा गया,घटना बिहार के बेगूसराय की है । एक मोबाइल चोर को ऐसी सजा दी गई कि शायद आप यह नजारा देखते तो यकीनन आपकी रूह कांप जाती । चोर को यात्रियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और चलती ट्रेन की खिड़की से बाहर लटका दिया. 15 किलोमीटर तक चोर अपनी जान की भीख मांगता रहा. बाद में उसे जीआरपी के हवाले कर दिया. मोबाइल चोर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का पंकज कुमार बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन साहेबपुर कमाल-उमेशनगर के बीच गुजर रही थी । इसी दौरान ट्रेन की खिड़की के पास एक यात्री बैठा था । वह मोबाइल से बात कर रहा था. जैसे ही ट्रेन चलने लगी तो चोर यात्री के फोन को झपट्टा मार दिया. यात्री ने शातिर चोर का तुरंत हाथ पकड़ लिया. इसके बाद चोर को साहेबपुर कमाल से खगड़िया तक ट्रेन के बाहर खिड़की तक लटका कर ले आए. 15 किलोमीटर तक खिड़की पर दोनों हाथ के सहारे चोर लटकता रहा. यात्रियों ने उसे सजा देने के मकसद से ऐसा किया. वीडियो में युवक लोगों से हाथ नहीं छोड़ने की गुहार लगाता दिख रहा है. लगातार कहता है कि मुझे मत छोड़ना नहीं तो मर जाऊंगा।मुझ पर रहम करो ।दुबारा ऐसा कभी नहीं करूंगा ।लेकिन लोगो उसकी एक ना सुनी।