इस कार को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 2 साल पार हुआ वेटिंग पीरियड, कंपनी को बंद करनी पड़ी बुकिंग्स

0
15

नई दिल्ली : टोयोटा ने कुछ वक्त पहले ही अपनी पॉपुलर एमपीवी इनोवा का हाइक्रॉस वर्जन लॉन्च किया था. यह मॉडल लॉन्च होते ही हिट हो गया. इस मॉडल की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि अगर आप इसे आज बुक करें तो आपको 2025 में डिलिवरी होगी. इस कार के टॉप स्पेक वेरियंट के लिए तो डिमांड इतनी ज्यादा है कि कंपनी ने इसकी बुकिंग्स बंद कर दी हैं. हालांकि वेटिंग पीरियड बढ़ने का एक कारण सप्लाई चैन में रुकावट भी है.

टॉप वेरियंट के लिए 26 महीने का वेटिंग पीरियड
टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट के लिए बुकिंग का वेटिंग पीरियड 26 महीने तक बढ़ गई है. इसके अलावा, गैर-हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट में भी छह से सात महीने की वेटिंग पीरियड होती है. इनोवा हाइक्रॉस दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है. पहला विकल्प एक शुद्ध पेट्रोल पावरट्रेन है जो 173 बीएचपी और 209 एनएम के टार्क का उत्पादन करने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगाता है. इस बीच, अन्य ड्राइवट्रेन विकल्प भी 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग करता है, लेकिन यह एक हाइब्रिड सेटअप के साथ आता है और मैक्सिमम 184 बीएचपी और 188 एनएम का टार्क जेनेरेट करता है.

वॉरंटी
स्टैंडर्ड पेट्रोल वर्जन सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है, और मजबूत हाइब्रिड वर्जन ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के साथ मैनुअल गियरबॉक्स की पेशकश नहीं करता है. हालांकि, Toyota अभी भी बाजार में Innova Crysta डीजल की पेशकश करती है. Innova Crysta डीजल को हाल ही में बाजार में फिर से लॉन्च किया गया था और यह केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. टोयोटा हाइब्रिड बैटरी पर 3 साल/100,000 किलोमीटर की वारंटी और 5 साल/220,000 किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी, 3 साल की फ्री रोडसाइड असिस्टेंस, अट्रैक्टिव स्कीम्स और 8 साल/160,000 किलोमीटर की वारंटी का विकल्प दे रही है.

Innova Hycross लुक्स और फ़ीचर्स के मामले में Innova Crysta के मुकाबले काफी प्रीमियम है. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस फ्लोटिंग 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर अपहोल्स्ट्री, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, एंबियंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स ऑफर करती है.