वडोदर : देशभर में एक ओर जहां क्रिसमस की तैयारियां चल रही हैं,लोग ख़ुशी-ख़ुशी इस त्यौहार का इंतज़ार कर रहे है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो इस त्यौहार को नहीं मानते। उन्होंने गुजरात के वडोदरा में बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल,वडोदरा में सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर चॉकलेट बाँट रहे एक शख्स को लोगो ने देखा।
सांता को देख बड़ों के साथ-साथ बच्चों ने भी खूब उसके साथ मनोरंजन किया। इस बीच एक उपद्रवियों की भीड़ ने सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर घूम रहे शख्स की पिटाई कर दी। मामला मकर पुरा कॉलोनी का है। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि,घटना मकर पुरा की एक कॉलोनी की है। यहां सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर एक शख्स चॉकलेट बांट रहा था। वो कॉलोनी के ईसाई समुदाय के लोगों से मिलने गया था, इस बीच कॉलोनी में मौजूद दूसरे समुदाय के लोगों ने इसे लेकर नाराजगी जताई। कुछ बहस हुई जिसके बाद लोगों ने सांता क्लॉज को पीटना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें :”इति श्री भूपेश बघेल पुराणम्” छत्तीसगढ़ में हंगामा है क्यों बरपा
हालांकि,इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवा दिया। क्रिसमस के मौके पर हुई इस तरह की घटना के बाद ईसाई समुदाय के लोगों ने नाराजगी जताई है,उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है।
ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में ”राजपुत्रो” और ”साहब” से पूछताछ के आसार
पुलिस के मुताबिक,क्रिसमस के मौके पर ईसाई समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालने के लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने ईसाई समुदाय के लोगों को सुरक्षा देने का आश्वासन भी दिया है। फिलहाल घायल सांता क्लॉज को अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती किया गया है।