बस्तर के सात जिलों में पीस मैराथन दौड़ आयोजित,सुकमा में एसपी के.एल.ध्रुव ने हरी झंडी दिखा अबुझमाड़ पीस मैराथन प्रोत्साहन के 5 किलोमीटर की दौड़ को संपन्न कराया,युवाओं संग अधिकारी नेता बच्चों ने भी लिया भाग

0
13

रिपोर्टर -रफीक खांन

सुकमा /  नारायणपुर में 27 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले अबुझमाड़ पीस मैराथन को प्रोत्साहित करने के लिए सुकमा जिला प्रशासन द्वारा आज रविवार 21 फरवरी को प्रोत्साहन दौड़ का आयोजन किया गया। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को पीस मैराथन में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस प्रोत्साहन दौड़ का आयोजन बस्तर संभाग के सात जिलों में किया गया। सुकमा में पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव ने हरी झंडी दिखाकर इस प्रोत्साहन दौड़ की शुरुआत की।

यह प्रोत्साहन दौड़ सुबह 6.30 बजे मिनी स्टेडियम सुकमा से प्रारंभ हुई। मिनी स्टेडियम सुकमा से प्रारम्भ होकर गादीरास चौक, कोतवाली यू टर्न होते हुए गादीरास चौक से होते हुए मिनी स्टेडियम में संपन्न हुई। इस प्रोत्साहन दौड़ में युवा धावकों संग छोटे बच्चों के साथ ही सुकमा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

ये भी पढ़े : भारत में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक, बढ़ते मामलों के बीच इन चार राज्यों में फिर लग सकता है लॉकडाउन?

विजेताओं को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र
प्रोत्साहन दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया। महिला वर्ग में प्रथम रिंकी पोयाम, गीतेश्वरी सलाम द्वितीय एवं मनीषा नेताम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में पाकलू यादव प्रथम, द्वितीय गोपी माड़कामी तथा तृतीय संतोष कुमार रहे।

श्री ध्रुव ने सुकमा जिले के इच्छुक प्रतिभागियों को अबूझमाड़ पीस मैराथन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते धावकों को 27 फरवरी को नारायणपुर में आयोजित होने वाले तृतीय अंतर्राष्ट्रीय माड़ मैराथन 2021 के लिए हर संभव मदद करने की बात कही । वहीं एसपी द्वारा जिला के अधिकारियों व सीआरपीएफ अधिकारियों को मोमेंटो देकर सम्मान किया  । मैराथन दौड़ के दौरान सभी आला अधिकारियों व धावको के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर संयुक्त कलेक्टर रवि साहू सीआरपीएफ डीआईजी योंज्ञान सिंह सुकमा तहसीलदार पी एल नाग व आला अधिकारी मौजूद थे ।