रायपुर वेब डेस्क / देशभर के कई इलाकों में मौसम करवट लेने वाला है | बढे हुए तापमान वाले इलाकों में इंद्रदेवता आंधी और तूफान के साथ बारिश की बौछार भी करने वाले है | इस वर्ष मई माह में भीषण गर्मी का अंदेशा जाहिर करने वाले हैरत में है कि 3 मई के बाद से देश के कई इलाकों में आंधी तूफान और बारिश का सिलसिला अब तक जारी है | इसे मौसम की मेहरबानी कहें या फिर कहर। देश के कई हिस्सों में आंधी तूफान और बारिश से कई लोगों को जानमाल का नुकसान उठाना पड़ रहा है |
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है | उसके मुताबिक इस हफ्ते छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ कई जगहों पर तूफान भी आ सकते हैं। विभाग ने कहा कि उत्तरी भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की से भारी स्तर की बारिश हो सकती है। हवा के दबाव के कारण पर्वतीय और मैदानी इलाकों में आंधी भी आ सकती है।
मौसम विभाग के राष्ट्रीय मौसम भविष्यवाणी केंद्र ने संभावना जाहिर किया है कि अगले 36 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत के एक बड़े हिस्से में बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होगी। इतना ही नहीं देश के मैदानी इलाकों में इस हफ्ते आंधी और पानी का दौर जारी रहेगा। छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश और तूफान की आशंका जाहिर की जा रही है |