PCS Pre Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा के लिए फिरोजाबाद जिला प्रशासन भी पूरी तरह मस्टर्ड है. पीसीएस-प्री की परीक्षा के लिए फिरोजाबाद जनपद में 13 केंद्र बनाए गए हैं. इन 13 केद्रों पर 5447 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. फिरोजाबाद के अपर जिलाधिकारी (विकास) विशु राजा की अध्यक्षता में आगामी 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली सम्मिलित/राज्य/प्रवर अधीनस्थ प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तैयारियों को लेकर कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई.
इस बैठक में समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की टीम ने भी हिस्सा लिया. आयोग से भेजे गए समन्वयक राकेश पटेल ने भी बैठक में भाग लिया. बैठक में परीक्षा के लिए सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके साथ ही, इस बार परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रयोग भी किया जा रहा है. अपर जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा हॉल में नहीं लाया जा सकेगा.
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए क्लॉक रूम की व्यवस्था की गई है, जहां वे अपना सामान सुरक्षित रख सकेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस सुविधा के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. महिला अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक केंद्र पर इनक्लोजर रूम बनाया जाएगा. इसके अलावा, सभी केंद्रों पर मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की तैनाती की जाएगी ताकि आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनका नियंत्रण सीधे लोक सेवा आयोग से होगा. परीक्षा दो पालियों में होगी और जनपद में कुल 13 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 9 केंद्र फिरोजाबाद मुख्यालय में, 3 शिकोहाबाद में और 1 सिरसागंज में स्थित हैं.
Gold Rate: शादी-विवाह के सीजन में सोना-चांदी के भाव में बड़ा उलटफेर, जानें आज का ताजा भाव
इस परीक्षा में कुल 5447 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों में डीएवी इंटर कॉलेज, दाऊ दयाल बालिका इंटर कॉलेज, दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, एमजी बालिका इंटर कॉलेज, एसआरके पीजी कॉलेज, सीएल जैन कॉलेज शिकोहाबाद में स्थित बीडीएम बालिका कॉलेज, एके कॉलेज सिरसागंज और श्री एमडी जैन इंटर कॉलेज शामिल हैं. इस मौके पर लोक सेवा आयोग से आए समन्वयक राकेश पटेल ने कहा कि मोबाइल फोन का उपयोग केवल कंट्रोल रूम तक सीमित रहेगा. उन्होंने परीक्षा सामग्री की गणना और पैकेट खोलते समय सावधानी बरतने की भी सलाह दी.
22 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में परीक्षा हॉल की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यह सीसीटीवी कैमरे एआई टेक्नोलॉजी से लैस होंगे, फिरोजाबाद के अपर जिलाधिकारी विशु राजा के मुताबिक जो कैमरे निगरानी के लिए लगाए जा रहे हैं. यह सीसीटीवी कैमरे एआई टेक्नोलॉजी से लैस हैं. इन कैमरा की खासियत यह है कि परीक्षा हॉल में परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षार्थी अगर किसी भी प्रकार का मूवमेंट करते हैं तो कैमरे द्वारा प्रयागराज स्थित कंट्रोल रूम को अलर्ट जारी किया जाएगा. मॉनिटरिंग सेल में बैठे लोगों द्वारा स्थानीय कक्ष निरीक्षक और केंद्र प्रभारियों को सूचित किया जाएगा. गर्दन घुमाने वाले परीक्षार्थी पर कार्रवाई की जाएगी.