
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने निजी क्रिकेट लीगों में ‘पाकिस्तान’ नाम के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने का बड़ा फैसला किया है। यह कदम विश्व चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL) टूर्नामेंट में हुए विवाद के बाद उठाया गया, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने ‘पाकिस्तान चैंपियंस’ टीम के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी हलचल मचाई और PCB की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े किए।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए PCB ने गुरुवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में चर्चा की और तय किया कि अब किसी भी निजी संगठन को ‘पाकिस्तान’ नाम का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, मौजूदा WCL टूर्नामेंट में खेल रही पाकिस्तान लीजेंड्स टीम को फाइनल मुकाबले तक खेलने की अनुमति दी गई है।
नाम के दुरुपयोग पर होगी कानूनी कार्रवाई
PCB ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि भविष्य में किसी भी निजी संस्था ने PCB की अनुमति के बिना ‘पाकिस्तान’ नाम का प्रयोग किया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड ने यह भी कहा कि केवल उन्हीं संगठनों को देश के नाम के इस्तेमाल की इजाजत मिलेगी, जिनकी विश्वसनीयता PCB द्वारा सत्यापित हो।
सरकार और IPC का समर्थन
इस मुद्दे में पाकिस्तान सरकार और अंतर-प्रांतीय समन्वय समिति (IPC) ने भी हस्तक्षेप करते हुए PCB को कड़ा रुख अपनाने की सलाह दी थी। उनका मानना है कि देश के नाम का गलत और अनधिकृत उपयोग राष्ट्रीय गौरव को ठेस पहुंचा सकता है।