सब्र टूटने पर Payal Malik ने दायर किया मानहानि का केस, जानिए किसको भेजेंगी लीगल नोटिस…

0
69

नई दिल्ली: अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने उन लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है जो उन्हें या उनके परिवार को धमकी दे रहे हैं. पायल मलिक ने 25 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो स्टेटमेंट शेयर किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है और कहा कि उन्हें जल्द ही नोटिस मिलेगा.

वीडियो में पायल कह रही हैं, ‘फिलहाल हमें ट्रोल किया जा रहा था. मुझे इससे कोई समस्या नहीं है. जब कोई बड़ा हो जाता है तो उसे ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब मुझे धमकियां भी मिल रही हैं. जो लोग मुझे या मेरे परिवार को बदनाम कर रहे हैं, मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के लिए यहां हूं. अब जो भी होगा, तुम्हें खुद इसका सामना करना पड़ेगा. तुम ऐसा कर रहे हो. मैंने नाम दर्ज करवा दिए हैं, आप सभी को जल्द ही नोटिस मिलेंगे.’

जियो सिनेमा ने कुछ दिनों पहले बताया था कि बिग बॉस ओटीटी 3 से जुड़ा अरमान मलिक और कृतिका मलिक का कथित रोमांटिक वीडियो नकली है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने बयान में कहा था, ‘JioCinema हमारे प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली किसी भी कॉन्टेंट की गुणवत्ता और उपयुक्तता तय करने के लिए सख्त प्रोग्रामिंग स्टैंडर्स और निर्देशों का पालन करता है.

जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किए गए ‘बिग बॉस ओटीटी’ में ऐसा कोई कॉन्टेंट नहीं था. वीडियो क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है और यह फर्जी है. हम जियो सिनेमा की अखंडता और हमारे दर्शकों द्वारा हम पर भरोसे को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस फर्जी क्लिप का निर्माण और प्रसार बहुत गंभीर चिंता का विषय है.’

जियो सिनेमा ने स्टेटमेंट में कहा, ‘हमारी टीम इस क्लिप के सोर्स की पहचान करने की कोशिश कर रही है और बिग बॉस ओटीटी और जियो सिनेमा के खिलाफ ऐसे अपमानजनक कॉन्टेंट बनाने और फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होगी.’ इससे पहले, पायल ने भी वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी थी और सभी से इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना बंद करने का आग्रह किया था.

उन्होंने फ्री प्रेस जर्नल के हवाले से कहा था, ‘जिसने भी यह दावा करते हुए वीडियो साझा किया है कि यह अरमान और कृतिका का है, तो मैं उनसे हाथ जोड़कर अनुरोध करूंगी कि वे ऐसा न करें. वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. मैं बिग बॉस के घर में रह चुकी हूं और मैं कह सकती हूं कि वायरल क्लिप में दिख रहे लैंप दूसरे हैं. कंबल भी अलग हैं. जो लोग घर के अंदर रहे हैं, वे जल्दी ही समझ जाएंगे कि क्लिप नकली है.’