पवन खेड़ा पत्नी वोटर आईडी विवाद: क्या है पूरा मामला?
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पत्नी वोटर आईडी विवाद को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि पवन खेड़ा की पत्नी नीलिमा के पास दो अलग-अलग वोटर आईडी (EPIC) नंबर हैं और एक्स प्लेटफॉर्म पर इसके सबूत भी साझा किए। सवाल यह है कि इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुप क्यों हैं?
नीलिमा के दो EPIC नंबर पर सवाल
मालवीय के मुताबिक, नीलिमा का नाम तेलंगाना विधानसभा की खैराताबाद सीट से EPIC नंबर TDZ2666014 के तहत दर्ज है। वहीं, उनका नाम नई दिल्ली विधानसभा की मतदाता सूची में भी K. Neelima के तौर पर शामिल है, जहां पति का नाम पवन खेड़ा बताया गया है और EPIC नंबर SJE0755975 दर्ज है।
बीजेपी का आरोप और कांग्रेस पर निशाना
मालवीय का कहना है कि यह कोई संयोग नहीं, बल्कि कांग्रेस नेताओं की आदत है कि वे एक से अधिक वोटर कार्ड रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग ही आम नागरिकों को लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित करते हैं। साथ ही, राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने सहयोगियों और सार्वजनिक पद चाहने वाले नेताओं की गतिविधियों पर जवाब देना चाहिए।
राजनीतिक और कानूनी असर
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर यह आरोप साबित होते हैं तो यह चुनावी कानून का गंभीर उल्लंघन होगा। मालवीय ने आरोप को और आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह सड़ांध सिर्फ पवन खेड़ा परिवार तक सीमित नहीं, बल्कि कांग्रेस की पुरानी परंपरा से जुड़ी है।
कांग्रेस की ओर से इस मामले पर अब तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पार्टी कानूनी पहलुओं की जांच कर उचित कदम उठाएगी।
