रायपुर एम्स बिल्डिंग की छत से फिर मरीज ने लगाई छलांग , मौके पर मौत , कैंसर पीड़ित युवक की आत्महत्या से सनसनी , अस्पताल की ऊपरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वालों की हैट्रिक , सुरक्षा पर सवाल

0
5

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित एम्स में भर्ती एक मरीज ने आज दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। इसके साथ ही हाल ही के दिनों में अस्पताल की छत से कूदकर जान देने वाले मरीजों की संख्या 3 हो गई है | लगातार मरीजों की आत्महत्या की सफल योजना से एम्स प्रबंधन सवालों के घेरे में है | अब यहां मरीजों की सुरक्षा को लेकर उनके परिजन चिंता जाहिर करने लगे है | उनके मुताबिक एम्स की छतों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए | उनके मुताबिक तनाव में आकर कई मरीज आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने की सोच रखते है | ऐसे में सुरक्षा का अभाव उनके लिए सहायक बनता है |   

जानकारी के अनुसार, मरीज कैंसर रोगी था, इलाज के बाद भी उसे राहत नहीं मिल रही थी। एम्स के सर्जरी विभाग में भर्ती मरीज ने यह भयानक कदम उठा लिया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया है। एम्स में पिछले छह महीने में मरीजों के कूदकर जान देने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले दो कोरोना संक्रमितों ने बिल्डिंग से कूदकर जान दे चुके हैं। 

जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय भोज कुमार जनरल सर्जरी वार्ड में भर्ती था। युवक 9 दिसंबर से भर्ती था और सर्जरी भी हुई थी। एक जनवरी रात करीब दो बजे के आसपास ए-1 ब्लाक के वार्ड नंबर 2, दूसरे माले से उसने कूदकर जान दे दी। घटना रात की है, लेकिन शनिवार को शाम पांच बजे तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें अस्पताल में सही इलाज नहीं मिल पा रहा था। मरीज भी इसे लेकर बेहद परेशान था। मामले की पुष्टि एम्स ने कर दी है। 

इससे पहले 26 नवंबर को एम्स की बिल्डिंग से कूदकर जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम चिसदा निवासी कोरोना संक्रमित शिक्षक मुरलीधर साहू (49) ने कूदकर जान दे दी थी। वहीं 11 अगस्त को रायपुर निवासी 65 वर्षीय संक्रमित मरीज ने इसी तरह से सी ब्लाक से कूदकर जान दे दी थी। रात 1:30 बजे कोरोना संक्रमित मरीज बिल्डिंग से अचानक कूद गया था। तब अस्पताल प्रबंधन ने 65 वर्षीय मरीज के मानसिक स्थिति ठीक ना होने की जानकारी दी थी, पुलिस की जांच इस मामले में भी अधूरी है।