पतंजलि को कोरोनिल बेचने की मिली इजाजत , इम्युनिटी बूस्टर के तौर पर आयुष मंत्रालय ने दी परमिशन  

0
4

नई दिल्ली / पतंजलि को आखिरकार लंबे विवाद के बाद कोरोनिल को बेचने की इजाजत मिल गई है | केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पतंजलि कोरोनिल को बेच सकती है, लेकिन केवल इम्युनिटी बूस्टर के रूप में | योग गुरु रामदेव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोनिल के काम पर आयुष मंत्रालय ने हमारे प्रयासों को सराहा है | इसके साथ ही रामदेव ने बताया कि क्लीनिकल ट्रायल और रजिस्ट्रेशन दोनों प्रक्रिया में नियमों का पालन किया गया है |  कोरोनिल 23 जून को लॉन्च की गई थी. दावा किया गया था कि इससे 7 दिन के अंदर 100 फीसदी रिकवरी हो जाएगी |  कोरोना की दवा के रूप में लाई गई कोरोनिल पर तुरंत ही विवाद हो गया |

मंत्रालय ने कहा कि उसने केवल इम्युनिटी बढ़ाने के लिए इस खास फॉम्युलेशन को बेचने की अनुमति दी है |  बाबा रामदेव ने हरिद्वार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पतंजलि ने कोरोना महामारी से निपटने के अच्छा काम किया है | उन्होंने कहा, जो लोग इन दवाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि इनकी बिक्री पर कोई पाबंदी नहीं है |  ये देश में कहीं भी एक किट में उपलब्ध होंगे | पतंजलि कोरोनिल के साथ दो और उत्पादों को प्रमोट कर रही है |