यात्रीगण कृपया ध्यान दें : लॉकडाउन के दौरान थमे हुए लोकल ट्रेन के पहिए एक बार फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार   

0
9

नई दिल्ली / लोकल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। लॉकडाउन के दौरान थमे हुए लोकल ट्रेन के पहिए एक बार फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है। उत्तर रेलवे की करीब 35 जोड़ी ट्रेन 22 फरवरी से ट्रैक पर लौट रही है। इससे उत्तर रेलवे के पांचों मंडल में चलने वाली ट्रेनों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर के कामकाजी लोगों को काफी राहत होगी। रेलवे के लोकल ट्रेन की सेवा जल्द शुरू होगी। उत्तर रेलवे ने चुनिंदा लोकल ट्रेन को पटरी पर उतारने का निर्णय ले लिया है। उत्तर रेलवे को 35 सवारी गाड़ी चलाने की हरी झंडी भी मिल गई है। इनमें 14 सवारी गाड़ी, पांच ईएमयू, दस एमईएमयू और छह ईएमयू ट्रेन शामिल की गई है।  इन ट्रेनों को चलाने के लिए ऑपरेटिंग विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है। कॉमर्शियल विभाग भी यात्रा टिकट संबंधित व्यवस्था करने में जुट गया है। स्टेशन प्रबंधकों को पूरी सूची तैयार करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

22 फरवरी से चलने वाली मुख्य ट्रेनें

प्रतापगढ़-वाराणसी-प्रतापगढ़, फैजाबाद-लखनऊ-फैजाबाद, कानपुर-लखनऊ-कानपुर, अंबाला-लुधियाना-अंबाला, सहारणपुर-ऊना-सहारणपुर, सहारणपुर-दिल्ली-सहारणपुर, निजामुददीन-कुरुक्षेत्र-निजामुद्दीन, पलवल-गाजियाबाद-पलवल, गाजियाबाद-शकूरबस्ती-गाजियाबाद, शकूरबस्ती-पलवल-शकूरबस्ती, मुरादाबाद-सहारणपुर-मुरदाबाद, बरेली-दिल्ली-बरेली, पठानकोट-जोगिंदरनगर-पठानकोट, अमृतसर-पठानकोट-अमृतसर, बनिहाल-बारामूला-बनिहाल, पठानकोट-उधमपुर-पठानकोट के बीच चलने वाली ट्रेन शामिल है। 

ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ के निलंबित, डिमोटेड एडीजी और कई गंभीर मामलों के आरोपी मुकेश गुप्ता का नया शिगूफा , बहाली के लिए साढ़े तीन करोड़ खर्च कर देने का दावा , लोगों के गले नहीं उतर रहा चार सौ बीसी के आरोपी का नया ढोंग , बहाली के लिए फिर पैतरेबाजी का अंदेशा

अनारक्षित टिकट मिलेगा

अभी तक स्पेशल ट्रेन होने की वजह से आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करने की अनुमति है। 22 फरवरी से चलने वाली अनारक्षित टिकट की घोषणा के बाद अब अनारक्षित टिकट से यात्री सफर कर सकेंगे। इससे यात्री काफी किफायती हो जाएगा। इन ट्रेनों में मंथली पास से यात्रा करने की अनुमति भी दी जाएगी। 

मानिकपुर एक्सप्रेस परिवर्तित समय से चलेगी

उत्तर रेलवे ने प्रयाग राज संगम एक्सप्रेस नाम से चलने वाली वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त रखने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन 17 फरवरी से निरस्त रहेंगी। इसके अलावा रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन-मानिकपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को संशोधित समय से चलाने का निर्णय भी लिया है।प्रयाग राज संगम एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली निरस्त ट्रेनों में मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 04237/04238 प्रयागराज संगम-लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस स्पेशल। ट्रेन संख्या 04239/04240 प्रयागराज संगम-फैजाबाद-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन संख्या 04241/04242 प्रयागराज संगम-जौनपुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस स्पेशल और ट्रेन संख्या 04243/04244 प्रयागराज संगम-जौनपुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बुधवार से निरस्त रहेंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अगली सूचना से इस रूट पर चलने वाली इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में मौसम का बिगड़ा मिजाज , आंधी तूफान ,तेज बारिश और ओले-ओले , किसानों की बढ़ी चिंता

उधर एक अन्य निर्णय में रेलवे ने ट्रेन संख्या 02448 हजरत निजामुद्दीन-मानिकपुर एक्सप्रेस स्पेशल को 22 फरवरी से और ट्रेन संख्या 02447 मानिकपुर- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल को 23 फरवरी से गति बढ़ोतरी के कारण समय में संशोधित किया है। ट्रेन संख्या 02448 निजामुद्दीन-मानिकपुर एक्सप्रेस स्पेशल निजामुद्दीन से रात के 8:10 बजे की जगह रात के 8 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:30 बजे की जगह सुबह 7:30 बजे मानिकपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02447 मानिकपुर से शाम 5:05 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह 5:25 बजे की जगह सुबह 3:50 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसके साथ ही रेलवे ने ट्रेन संख्या 05955 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन संख्या 05960 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस स्पेशल, 02801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल, 02802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल, 02227 हावड़ा-पुरूलिया एक्सप्रेस स्पेशल, 02228 पुरूलिया-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल, 02819 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल, 02820 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल समेत कई ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव दिया है।

ये भी पढ़े : पॉप सिंगर रिहाना ने भगवान गणेश का पेंडेंट पहन शेयर की टॉपलेस फोटो, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास, कहा – प्रभु सद्बुद्धि दे