ट्रेन भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. ट्रेन के जरिए भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से रोजाना 13,000 से ज्यादा यात्री ट्रेनें चलाई जाती है. लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जाए. रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी की गई है. रेलवे ने अलग-अलग वजहों से कई ट्रेनों को कैंसिल किया है.
मेगा ब्लाॅक की वजह से ट्रेनें कैंसिल
जब कभी रेलवे को कोई काम बड़े पैमाने पर करना होता है. और जिस वजह से किसी रूट की कई ट्रेनें प्रभावित होती हैं. तो रेलवे ऐसे कामों के लिए मेगा ब्लॉक लगाता है. हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जिले में उन्नाव जिले में बने गंगा रेल पुल की मरम्मत के लिए रेलवे की ओर से मेगा ब्लाॅक लगाया गया है. 20 मार्च से शुरू हुआ यह मेगा ब्लॉक 30 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान 700 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. तो वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है. ट्रेन कैंसिल लिस्ट को देखने के बाद ही बनाएं सफर पर जाने की प्लानिंग.
- ट्रेन नंबर 14123 प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14124 कानपुर-मानिकपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 22454 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 51813/01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ पैसेंजर कैंसिल
- ट्रेन नंबर 51814/01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई पैसेंजर कैंसिल
- ट्रेन नंबर 54101/04101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर कैंसिल
- ट्रेन नंबर 54102/04102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर कैंसिल
- ट्रेन नंबर 54153/04153 रायबरेली-कानपुर पैसेंजर कैंसिल
- ट्रेन नंबर 54154/04154 कानपुर-रायबरेली पैसेंजर कैंसिल
- ट्रेन नंबर 54325/04327 सीतापुर शहर-कानपुर पैसेंजर कैंसिल
- ट्रेन नंबर 54326/04328 कानपुर-सीतापुर शहर पैसेंजर कैंसिल
- ट्रेन नंबर 54335/04341 बालामऊ-कानपुर पैसेंजर कैंसिल
- ट्रेन नंबर 54336/04342 कानपुर-बालामऊ पैसेंजर कैंसिल
- ट्रेन नंबर 55345/05379 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर कैंसिल
- ट्रेन नंबर 55346/05380 कासगंज-लखनऊ पैसेंजर कैंसिल
- ट्रेन नंबर 64203/04213 लखनऊ-कानपुर मेमू कैंसिल
- ट्रेन नंबर 64204/04214 कानपुर-लखनऊ मेमू कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12179 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल कैंसिल
- ट्रेन नंबर 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस कैंसिल
- ट्रेन नंबर 02563 बरौनी जंक्शन-नई दिल्ली क्लोन विशेष कैंसिल
- ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष कैंसिल
- ट्रेन नंबर 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन विशेष कैंसिल
- ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल कैंसिल
कुछ दिनों के लिए कैंसिल ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 00919 सूरत-झाझा पार्सल स्पेशल (डाउन) 17, 24, 31 मार्च और 7, 14 और 21 अप्रैल के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 00920 झाझा-चंडीगढ़ पार्सल स्पेशल (अप) 19, 26 मार्च और 2, 9, 16 और 23 अप्रैल के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल (डाउन) 21, 28 मार्च और 4, 11, 18 और 25 अप्रैल के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल (अप) 24, 31 मार्च और 7, 14, 21 और 28 अप्रैल के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल (डाउन) 21, 28 मार्च और 4, 11, 18 और 25 अप्रैल के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 09466 स्पेशल साबरमती एक्सप्रेस (अप) 24, 31 मार्च और 7, 14, 21 और 28 अप्रैल के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 05305 छपरा-आनंद विहार स्पेशल (अप) 20, 24, 27, 31 मार्च और 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24 और 28 अप्रैल के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 05306 आनंद विहार-छपरा स्पेशल (डाउन) 22, 26, 29 मार्च और 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 अप्रैल के लिए कैंसिल