Vikramshila Express blast : विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री का मोबाइल हुआ विस्फोट, कई यात्री घायल, मची अफरा- तफरी

0
15

जमालपुर : Vikramshila Express Blast : जमालपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला ट्रेन में विस्फोट हुआ है. जब घटना हुई उस वक्त ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी थी। संदीप ने बताया कि आनंद विहार जाने के लिए बरियारपुर से एस-9 बोगी में चढ़े थे. ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण गेट पर ही खड़ा था. जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर ट्रेन रुकी. ट्रेन रुकते ही अचानक एक महिला के बैग से धुंआ निकलने लगा और जबरदस्त विस्फोट हुआ. विस्फोट के बाद ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी मच गई।

मेडिकल टीम आधे घंटे बाद प्लेटफार्म पर पहुंची
स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान ने ट्रेन से उसे उतारते हुए प्लेटफार्म पर लिटाया. इस बीच ट्रेन कुछ देर रुकने के बाद खुल गई. घायल युवक ने यह भी बताया कि उसके अलावा ट्रेन में कई अन्य यात्री भी विस्फोट में मामूली रूप से घायल हुए थे, लेकिन दिल्ली जाने के कारण वे ट्रेन से नहीं उतरे. घायल यात्री का इलाज करने के लिए मेडिकल टीम आधे घंटे बाद प्लेटफार्म पर पहुंची. इस बीच घायल यात्री दर्द से छटपटा रहा था. घायल युवक का रेल अस्पताल जमालपुर में इलाज किया जा रहा है।