दुर्ग से दंतेवाड़ा जा रही यात्री बस हुई भीषण हादसे का शिकार, टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी बस, ड्राइवर सहित कंडेक्टर की मौत, 10 से ज्यादा यात्री हुए घायल

0
13

धमतरी/ दूर्ग से दंतेवाड़ा जा रही नेशनल हाइवे पर पायल ट्रेवल्स की यात्री बस अनियंत्रित होकर संबलपुर के पास बस पलट गई। बताया जा रहा है कि बस के पलटने से बस ड्राइवर और कंडेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक 10 से ज्यादा यात्रियों के हताहत होने की भी खबर आ रही है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार घटना नेशनल हाइवे पर अर्जुनी थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव के पास घटी है। घटना के बारे में थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि देर रात सड़क हादसा हुआ है। घटना में ड्राइवर और कंडेक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए है जिसको अस्पताल भेजा गया है। जहाँ सभी का उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक बस का पिछला टायर ब्लास्ट हुआ था, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।