हर्षौउल्लास व गरिमामय ढंग से मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस , सुकमा में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने किया ध्वजारोहण,कलेक्टर एसपी व हरीश कवासी पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश वाचन किया

0
11

रिपोर्टर रफीक खांन

सुकमा – जिला मुख्यालय सुकमा में 72वां गणतंत्र दिवस हर्षौउल्लास व गरिमामय ढंग में मनाया गया । ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण के लिए सांसदीय सचिव शिशुपाल सोरी एक दिन पहले यहाँ पहुँच गए थे । जिनका बीते दिन कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया । आज 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सुकमा जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम रखा गया था । इस अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कर अधिकारी मिनी स्टेडियम पहूंचे थे ।

कलेक्टर विनीत नंदनवार एसपी के एल ध्रुव जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्षा श्रीमती माहेश्वरी बघेल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व जिला अध्यक्ष करण सिंह देव उपाध्यक्ष व गणमान्य नागरिकों जिला स्तर के सभी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के मौजूदगी में सांसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने ध्वजारोहण कर सलामी ली । राष्ट्रीय गीत के बोल से भारत देश की आन बान शान तिरंगा शान से लहराया । उसके बाद उन्होंने शान्ति और प्रेम के प्रतीक सफेद कबूतर और हर्ष व उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन कर सांसदीय सचिव ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।

समारोह में श्री सोरी ने नक्सली हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों से मुलाकात करते उनका हालचाल जाना और उन्हें सम्मान किया । वहीं सांसदीय सचिव ने कोरोना वारियर्स के रूप में डाॅक्टरों शिक्षक स्वास्थ्य कर्मियों पुलिस अधिकारी एएसपी सुनील शर्मा सहित आला लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष  हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षा श्रीमती माहेश्वरी बघेल वरिष्ठ महिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्रीमती  गीता कवासी जिला महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षा श्रीमती सोमय मंगम्मा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता करण सिंह देव नगर उपाध्यक्ष आयशा हुसैन नगर अध्यक्ष शेख सज्जार सुरेन्द्र चांडक राजेश नारा कपिल सिंह ठाकुर मनोज चौरसिया तथा नगर के वरिष्ठ नागरिकों सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ कलेक्टर विनीत नंदनवार एसपी के एल ध्रुव मौजूद थे