Saturday, October 5, 2024
HomeTechnology21 जनवरी को व्हाट्सएप की गोपनीयता नीति में बदलाव के लिए संसदीय समिति करेगी...

21 जनवरी को व्हाट्सएप की गोपनीयता नीति में बदलाव के लिए संसदीय समिति करेगी चर्चा

दिल्ली / सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पर संसद की स्थायी समिति की 21 जनवरी को होने वाली बैठक में व्हाट्सएप की गोपनीयता नीति में बदलाव पर चर्चा होगी। इस बैठक में फेसबुक और ट्विटर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि समिति ने फेसबुक व ट्विटर के अधिकारियों को समन भेजकर तलब किया है।

लोकसभा सचिवालय के नोटिस के मुताबिक, समिति की अगली बैठक का एजेंडे में व्हाट्सएप की गोपनीयता नीति पर केंद्रित होगा और नागरिकों की सुरक्षा के अधिकार पर फेसबुक व ट्विटर के प्रतिनिधियों के विचारों को सुना जाएगा। साथ ही डिजिटल दुनिया में महिला सुरक्षा पर विशेष जोर के साथ सोशल व ऑनलाइन न्यूज मीडिया का दुरुपयोग रोकना भी इसका हिस्सा होगा।

यह बैठक बृहस्पतिवार शाम चार बजे से होगी। डॉ. शशि थरूर की अध्यक्षता वाली समिति में 31 सदस्य हैं। हाल ही में व्हाट्सएप ने अपनी गोपनीयता नीति को टालने का फैसला किया था, जिससे यूजर्स को नीति को समझने और इसकी शर्तें स्वीकार करने में ज्यादा समय मिलेगा। कंपनी ने कहा था कि लोगों में गलतफहमी के चलते नीति को टालने का फैसला किया गया है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img