Pradeep Sarkar Passed Away : 68 साल की उम्र में परिणीता के डायरेक्टर का निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि…

0
9

बॉलीवुड फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. 68 साल की उम्र में फिल्ममेकर प्रदीप सरकार का निधन हो गया है. 24 मार्च की सुबह 3.30 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है. खबरों की मानें, तो वे डायलिसि पर चल रहे थे. उनका पोटेशियम लेवल बहुत तेजी से गिर गया था, जिसके बाद प्रदीप सरकार को देर रात अस्पताल ले जाया गया.

लेकिन दुख की बात ये रही की डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. उनकी मौत के साथ फिल्म इंडस्ट्री ने एक टैलेंटेड फिल्ममेकर खो दिया. एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने डायरेक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है.

सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने ट्वीट कर ये दुखद खबर बताई. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हमारे प्यारे डायरेक्टर दादा अब नहीं रहे. मैंने अपना करियर उनके साथ शुरू किया था. उनका टैलेंट गजब का था. उनकी फिल्में लार्जर देन लाइफ होती थीं. उन्हें बहुत याद किया जाएगा.’

एक्टर अजय देवगन ने भी डायरेक्टर के निधन पर शोक जताया है. अजय ने प्रदीप सरकार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं. डायरेक्टर के निधन से सेलेब्स शॉक्ड हैं. मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता ने उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ की है.

डायरेक्टर की हिट फिल्में
प्रदीप सरकार ने दर्शकों को शानदार सिनेमा दिखाया. उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई थीं. इनमें परिणीता, एकलव्य-द रॉयल गार्ड, लफंगे परिंदे, लागा चुनरी में दाग, मर्दानी, हेलीकॉप्टर ईला जैसी मूवीज शामिल रहीं. उनके डायरेक्शन में कई वेब सीरीज भी बनी थीं. जैसे फोरबिडन लव, अरेंज्ड मैरिज, कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला. प्रदीप सरकार के डायरेक्शन में बनी आखिरी सीरीज दुरंगा थी.