
चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सोमवार को आरा में पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें दो कुख्यात शार्प शूटर रवि रंजन सिंह और बलवंत सिंह घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों उसी हत्याकांड में शामिल थे, जो पटना के नामी पारस हॉस्पिटल में दिनदहाड़े अंजाम दिया गया था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी भोजपुर जिले के आरा में छिपे हुए हैं। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलीबारी में दोनों घायल हो गए। अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और दोनों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
इस मुठभेड़ के बाद तीसरे आरोपी अभिषेक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, इन तीनों की संलिप्तता 17 जुलाई को पारस अस्पताल में हुई हत्या से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।
चंदन मिश्रा खुद एक कुख्यात गैंगस्टर था और उसकी हत्या ने बिहार में हलचल मचा दी थी। अस्पताल के भीतर हुई इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। हालांकि, बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) अब तक इस केस में पश्चिम बंगाल से 5 से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और जांच अभी जारी है। माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।