पटना / बिहार में मतदान को लेकर सरगर्मियां काफी तेज है | दूसरे चरण के मतदान से पहले पप्पू यादव को तगड़ा झटका लगा है | एक हादसे में उनके शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है | वो मतदातओं के पास जाने के बजाये डॉक्टरों का चक्कर काट रहे है | पप्पू यादव को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था | दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान मंच टूटने से जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को चोट लग गई। उनके दायें हाथ में फ्रैक्चर में हो गया है।

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त मंच टूटा, उस समय पप्पू यादव मीनापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद पप्पू यादव का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज कराया गया।जाप अध्यक्ष ने कहा कि जनता के प्यार और आशीर्वाद से मुझे ज्यादा चोट नहीं आई। लोगों की दुआएं मेरे साथ है। मैं स्वस्थ होकर जल्द ही जनता के बीच पुन: लौटूंगा। अभी तक प्रारंभिक सूचना मिली है उसके अनुसार मंच पर समर्थकों की अधिक भीड़ हो जाने के कारण मंच टूट गया।