मल्टी एक्टिविटी सेन्टर डोम अंतर्गत पेपर बैग निर्माण प्रारंभ 

0
7

 मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव |  शासन द्वारा जिला राजनांदगांव अंतर्गत विकासखण्ड राजनांदगांव के ग्राम नवागाँव में मल्टी एक्टिविटी सेन्टर डोम का निर्माण किया गया है |  जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगार महिलाओं को रोजगारमूलक प्रशिक्षण एवं विभिन्न आजीविका गतिविधियों के संचालन हेतु आवश्यक स्थल उपलब्ध कराया जाना है , ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके।  तनुजा सलाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, राजनांदगांव के मार्गदर्शन में ग्राम नवागाँव एवं उसके समीपस्थ ग्रामों में गठित स्व सहायता समूहों की 28 महिला सदस्यों द्वारा पेपर बैग निर्माण का 8 दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया है । 


प्रशिक्षण के दौरान् इन महिला सदस्यों द्वारा विभिन्न साईज के पेपर बैग, फाईल कव्हर, लिफाफे, फैन्सी लिफाफे, कोबरा फाईल एवं पैड फाईल इत्यादि निर्माण किया गया । पेपर बैग प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पाॅलिथिन एवं प्लाॅस्टिक मुक्त वातावरण का निर्माण करना है । प्रशिक्षण उपरांत महिलाओं द्वारा पेपर बैग एवं फाईल कव्हर का निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसे विभिन्न शासकीय कार्यालयों, स्टेश्नरी दुकानों, प्रोविजन स्टोर्स, फैन्सी स्टोर्स, क्लाॅथ स्टोर्स, शापिंग माॅल, ज्वेलरी शाॅप तथा होटल इत्यादि में विक्रय किया जावेगा । विक्रय व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु महिलायें ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से अपने उत्पादों की बिक्री का भी प्रयास कर रही हैं । पेपर बैग निर्माण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, राजनांदगांव एवं एन.आर.एल.एम., अंतर्गत जिला व विकासखण्ड राजनांदगांव में कार्यरत अमलों द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया गया ।