OMG! पैंट्री कार मैनेजर की करतूत ने उड़ाए सबके होश! कमाई के लिए निकाला अजीब तरीका

0
11

भोपाल. OMG! राजधानी भोपाल से जाने वाली ट्रेन काशी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग का एक बहुत ही अनोखा मामला सामने आया है. इसमें पैंट्री कार मैनेजर ही ट्रेन की चेन पुलिंग करता था और इसलिए कि अगर ट्रेन समय पर स्टेशन नहीं पहुंचेगी तो उसका खाना ट्रेन में ज्यादा बिक जाएगा. भोपाल रेल मंडल के खंडवा से इटारसी रेल खंड में गाड़ी संख्या 15017 काशी एक्सप्रेस में लगातार इटारसी आने से पहले बहुत समय से लगातार चेन पुलिंग हो रही थी और इसको लेकर आरपीएफ ने सतर्कता से जब जांच पड़ताल की तो पैंट्री मैनेजर ही रंगे हाथों पकड़ा गया.

अब पैंट्री कार मैनेजर के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत धारा 141, 145 में मामला दर्ज किया गया है. राजधानी भोपाल के रेल मंडल प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि काशी एक्सप्रेस में लगातार चेन पुलिंग की घटनाएं सामने आ रही थी. इसको लेकर आरपीएफ द्वारा रेल की सुरक्षा बल आउटपोस्ट बानापुरा की निरीक्षक धर्मेंद्र व आरक्षक सविता नंदन पवार ने गुप्त रूप से निगरानी रखना शुरू कर दिया था.

इस गाड़ी में खंडवा-बनापुरा के मध्य चार बार प्रेशर द्रम्प यानी चेन पुलिंग की गई. टिमरनी-बनापुरा के मध्य उपनिरीक्षक ने पैंट्री कार के मैनेजर सूरत सिंह जो यूपी जिला महोबा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, को हैंडल खींचते हुए रंगे हाथों पकड़ा.

जांच पड़ताल होने पर पैंट्री कार के मैनेजर ने बताया कि चेन पुलिंग इसलिए करता था, ताकि गाड़ी लेट हो जाए और ताकि गाड़ी निर्धारित समय से पहले इटारसी स्टेशन पर नहीं पहुंचे. गाड़ी निर्धारित समय से पहले इटारसी स्टेशन पहुंचने पर उसके खाने की बिक्री बहुत कम हो जाती थी. अगर गाड़ी लेट पहुंचती थी तो उसका खाना पूरा बिक जाता था.