बदमाशों का आतंक, दो लोगों की सरेआम गोली मारकर की हत्या, मामला दर्ज, आरोपी फरार

0
9

वाराणसी / उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं| अब वाराणसी के चौकाघाट इलाके में बदमाशों ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया है | चौकाघाट स्थित काली मंदिर का इलाका गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा| पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने शिवपुर थानाक्षेत्र के हटिया निवासी संजय सिंह और उनके साथी मृत्युंजय की मोटरसाइकिल से मुग़लसराय से वाराणसी आते समय गोली मार दी और फरार हो गए| गोली की आवाज़ सुनकर हड़कंप मच गया | वहीं एक व्यक्ति भी इस दौरान गोली लगने से घायल हो गया है |

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने संजय सिंह और ट्राली चालक वाल्मीकि को मृत घोषित कर दिया| वहीं गंभीर रूप से घायल का सिंह मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है| जानकारी के अनुसार शिवपुर थानाक्षेत्र के हटिया निवासी संजय सिंह अपने साथी मृत्युंजय के साथ मुगलसराय की ओर से आ रहे थे|

ये भी पढ़े : हाथों की चूड़ियों की खनक में इस युवती के पति के कत्ल का छिपा था राज, पति की हत्या का ऐसे हुआ खुलासा

पहले से ताक में लगे बदमाशों ने चौकाघाट स्थित काली माता मंदिर के पास पहुंचते ही उनको लक्ष्य कर फायर करना शुरू कर दिया | गोली लगने से संजय सिंह, दीपक सेठ व एक ट्राली चालक वाल्मीकि गौतम घायल हो गए थे | मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रहे है | फिलहाल क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है | पुलिस तफ्तीश में जुट गई है |