Corona Virus In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों से दहशत! 24 में दोगुने हुए केस, दो लोगों की गई जान

0
17

मुंबई : Corona Virus In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या ने दहशत फैला दी है. यहां सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 155 नए मामले सामने आए. वहीं, सोमवार को इनकी संख्या 61 थी.

महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 81,38,653 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की इससे जान चली गई. जान गंवाने वाले दोनों लोग पुणे से थे. इसी के साथ प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1,48,426 हो गया है.

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 5,166 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी. महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, पुणे में कोरोना के सबसे ज्यादा 75 मामले मिले हैं. जबकि मुंबई में 49, नासिक में 13, नागपुर में 8 और कोल्हापुर में कोरोना के 5 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा औरंगाबाद और अकोला में दो-दो केस व लातूर में कोविड का एक केस मिला है.

घट गए एक्टिव केस
महराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 68 मरीजों ने इस महामारी से निताज पाई है. इसके बाद राज्य में कोरोना से उबरने वाले लोगों की संख्या 79,89,565 हो गई है. वहीं, सक्रिय मामले घटकर 662 हो गए हैं. पुणे ऐसा शहर है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा 206 एक्टिव केस हैं. वहीं, मुंबई में 144, ठाणे में 98 सक्रिय मामले हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 98.17 परसेंट है. जबकि मृत्यु दर 1.82 फीसदी है. देशभर में 24 घंटे में कोविड-19 के 402 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 3,903 हो गई है.